ट्रंप अभियान दल ने पेनसिल्वेनिया में चुनाव के नतीजों के संबंध में दायर किया अपना मुकदमा वापस लिया | Trump campaign team withdraws its lawsuit regarding election results in Pennsylvania

ट्रंप अभियान दल ने पेनसिल्वेनिया में चुनाव के नतीजों के संबंध में दायर किया अपना मुकदमा वापस लिया

ट्रंप अभियान दल ने पेनसिल्वेनिया में चुनाव के नतीजों के संबंध में दायर किया अपना मुकदमा वापस लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : November 17, 2020/7:52 am IST

हैरिसबर्ग (अमेरिका) 17 नवम्बर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान दल ने पेनसिल्वेनिया के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अंतिम मोहर लगाने की प्रक्रिया को रोकने के लिए दायर मुकदमे को वापस ले लिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने यहां जीत दर्ज की है।

मामले पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन ट्रंप के अभियान दल ने अपना अनुरोध वापस ले लिया।

अभियान दल ने रविवार को संघीय अदालत में संशोधित मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पेनसिल्वेनिया के नतीजों पर अंतिम मोहर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था।

अमेरिका में तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख मीडिया घराने जो बाइडन को विजेता घोषित कर चुके हैं लेकिन ट्रंप ने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है।

एपी

निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)