क्या है अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन, जिसके जरिए डोनाल्ड ट्रंप को हटाने की हो रही मांग | Twenty-fifth Amendment United States Constitution Democrat lawmakers asked Pence to invoke 25th Amendment to remove Trump from office

क्या है अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन, जिसके जरिए डोनाल्ड ट्रंप को हटाने की हो रही मांग

क्या है अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन, जिसके जरिए डोनाल्ड ट्रंप को हटाने की हो रही मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 8, 2021/6:24 am IST

वाशिंगटन, आठ जनवरी (भाषा) डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उप राष्ट्रपति माइक पेंस से अनुरोध किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘विद्रोह भड़काने’’ के कारण पद से हटाने के लिए वह अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन लागू करें।

ये भी पढ़ें- 9 और 10 जनवरी को बस्तर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूमिपूजन, लोकार्पण

गौरतलब है कि बुधवार को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हिंसक धावा बोल दिया था।

संविधान में 25वां संशोधन उप राष्ट्रपति तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों को बहुमत से राष्ट्रपति को पद से हटाने का रास्ता साफ करता है।

सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी तथा सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘राष्ट्रपति की खतरनाक एवं राजद्रोह कारक गतिविधियों के चलते उन्हें पद से तत्काल हटाना आवश्यक हो गया है।’’

ये भी पढ़ें- ट्रंप के उपद्रवी समर्थकों के खिलाफ आरोप तय करने की तैयारी, राजद्रोह का

इससे पहले, डेमोक्रेटिक पार्टी के दो नेताओं ने पेंस से इस विषय पर बात करने का प्रयास किया था लेकिन वह बात नहीं कर सके थे।

वक्तव्य में पेलोसी और शूमर ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘आज सुबह, हमने उप राष्ट्रपति पेंस से अनुरोध किया कि वह 25वां संशोधन लागू करें जिसके तहत विद्रोह भड़काने तथा खतरा उत्पन्न करने पर राष्ट्रपति को उप राष्ट्रपति तथा मंत्रिमंडल के सदस्य बहुमत से पद से हटा सकते हैं। हालांकि उप राष्ट्रपति की ओर से अभी इस बारे में कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।’’

गौरतलब है कि अमेरिका में लोकतंत्र पर एक अप्रत्याशित हमले में, बुधवार को निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हुई थी। इसमें चार लोगों की जान चली गई थी।

Read More News: नए साल पर छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को मिली बड़ी सौगात, 7 अधिकारी 

इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने संसद के संयुक्त सत्र को बाधित करने का प्रयास किया जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत की पुष्टि होनी थी।

बृहस्पतिवार को पेलोसी और शूमर ने अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन किए जिनमें उन्होंने कहा कि यदि ट्रंप को 25वें संशोधन के जरिए पद से नहीं हटाया गया तो वे कांग्रेस में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे।

Read More News:  रमन सिंह का पुराना पत्र वायरल कर कांग्रेस ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है कि आप ऐसी ही एक और चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखें 

Twenty-fifth Amendment to the United States Constitution,25th amendment of indian constitution ,25th amendment section 4,what is the 25th amendment in simple terms,25th amendment, pelosi,when was the 25th amendment ratified,25th amendment trump,who can invoke the 25th amendment,when was the last time the 25th amendment was used