इस ट्वीट के बाद ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने स्थाई रूप से रोक लगाई, कहा- आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम के चलते उठाया सख्त कदम | After this tweet, Twitter permanently banned Trump's account. Said- strict steps taken due to the risk of further violence and flare up

इस ट्वीट के बाद ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने स्थाई रूप से रोक लगाई, कहा- आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम के चलते उठाया सख्त कदम

इस ट्वीट के बाद ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने स्थाई रूप से रोक लगाई, कहा- आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम के चलते उठाया सख्त कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 9, 2021/2:58 am IST

वाशिंगटन, नौ जनवरी (भाषा) । ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते (अकाउंट) को ‘आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम’ के चलते स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

तीन दिन पहले ही ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल इमारत में घुसकर हिंसा की थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: भंडारा के सरकारी अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, …

कैलिफोर्निया से संचालित सोशल मीडिया कंपनी का यह अभूतपूर्व कदम ट्रंप के इस ट्वीट के बाद सामने आया कि वह 20 जनवरी को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे।

ट्विटर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किये गये ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी है।’’

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 11 जनवरी को देशभर के मुख्यमंत्रियों से करेंगे वार्ता, कोर…

स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे।