पाकिस्तान में दो सिख महिलाओं ने कथित उत्पीड़न को लेकर अदालत में मामला दायर किया | Two Sikh women in Pakistan file court case over alleged harassment

पाकिस्तान में दो सिख महिलाओं ने कथित उत्पीड़न को लेकर अदालत में मामला दायर किया

पाकिस्तान में दो सिख महिलाओं ने कथित उत्पीड़न को लेकर अदालत में मामला दायर किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 15, 2020/11:29 am IST

पेशावर, 15 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो सिख महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कथित धमकी और उत्पीड़न के खिलाफ एक अदालत में मामला दायर किया है।

पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 22ए के तहत दायर शिकायत में वादियों ने आरोप लगाया कि पेशावर में क्रिश्चियन कॉलोनी शोबा चौक से शाह आलम मसीह और मनमीत कौर फर्जी खातों के जरिये सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं।

शिकायत में महिलाओं ने कहा कि आरोपी उन्हें अज्ञात नंबरों से भी फोन कर रहे है और तेजाब हमले की धमकी भी दे रहे है।

महिलाओं ने दावा किया कि उनकी शिकायत को संघीय जांच एजेंसी ने नजरअंदाज कर दिया।

सत्र अदालत ने स्थानीय पुलिस को इस मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज़ेबा रशीद 26 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेंगी। आरोपियों को सुनवाई के लिए तलब किया गया है।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers