मोबाइल फोन छीनने के आरोप में नागरिक सुरक्षा के दो मार्शल गिरफ्तार | Two civil defence marshals arrested for snatching mobile phones

मोबाइल फोन छीनने के आरोप में नागरिक सुरक्षा के दो मार्शल गिरफ्तार

मोबाइल फोन छीनने के आरोप में नागरिक सुरक्षा के दो मार्शल गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : June 8, 2021/11:28 am IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दिल्ली के नरेला इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में नागरिक सुरक्षा के दो मार्शल गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव (20) और आयुष (20) के तौर पर हुई है, जो नरेला के निवासी हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में सोनीपत के निवासी विकास कुमार सोमवार रात साढ़े नौ बजे अपना काम खत्म कर एक रिश्तेदार के साथ घर लौट रहे थे। नरेला के एमएसपी मॉल के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल पर दो लोग वहां आए और उन्हें रोका, थप्पड़ मारा और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान ही, गश्त पर निकली पुलिस ने शोरगुल की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के वहां पहुंचते ही एक मार्शल ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया और मोटरसाइकिल सवार दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम बताए और दिल्ली नागरिक सुरक्षा के मार्शल के तौर पर काम करने की जानकारी दी। उनके पास से विकास कुमार का मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा निहारिका माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)