जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रिश्वतखोरी के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार | Two forest department officials arrested for bribery in Rajouri, Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रिश्वतखोरी के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रिश्वतखोरी के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 18, 2021/1:36 pm IST

जम्मू, 18 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजौरी जिले के एक व्यक्ति से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में वन विभाग के दो अधिकारियों को रविवार को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वन सुरक्षा कर्मी अनिल कुमार और एक अन्य कर्मचारी एजाज मिर्जा के रूप में हुई है।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज शिकायत रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कार्यालयों और आवासों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers