बुंडेस्लिगा फ्रेंचाइजी स्काल्के पर प्रशंसकों के हमले के बाद दो सदस्य कोरोना-19 पॉजिटिव | Two members corona-19 positive after fans attack Bundesliga franchise Skalke

बुंडेस्लिगा फ्रेंचाइजी स्काल्के पर प्रशंसकों के हमले के बाद दो सदस्य कोरोना-19 पॉजिटिव

बुंडेस्लिगा फ्रेंचाइजी स्काल्के पर प्रशंसकों के हमले के बाद दो सदस्य कोरोना-19 पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 27, 2021/1:21 pm IST

गेलसेनकिरचेन (जर्मनी) 27 अप्रैल (एपी) जर्मनी की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता बुंडेस्लिगा से रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) होने के बाद आक्रोशित प्रशंसकों ने स्काल्के टीम पर हमला कर दिया जिसके बाद क्लब का एक खिलाड़ी और एक सहयोगी सदस्य मंगलवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिला है।

क्लब ने कहा कि सोमवार को पहले दौर की पीसीआर जांच में दो पॉजिटिव मामले मिले है। दोनो संक्रमित पृथकवास में है और उनमें अभी इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। मंगलवार और बुधवार को भी सभी खिलाड़ियों और सदस्यों की जांच होगी।

क्लब ने एहतियात के तौर पर मंगलवार के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया।

स्काल्के के सुरक्षा चक्र में बुधवार को आक्रोशित प्रशंसकों ने सेंध लगा दी थी। अर्मिनिया बेलफेल्ड में टीम की हार के बाद रेलीगेशन की पुष्टि होने के बाद से इसके प्रशंसक गुस्से में है।

एपी आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers