थोक विक्रेताओं से करोड़ों रुपए ठगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार | Two men arrested for cheating crores of rupees from wholesalers

थोक विक्रेताओं से करोड़ों रुपए ठगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

थोक विक्रेताओं से करोड़ों रुपए ठगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 11, 2021/6:22 am IST

नोएडा (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) नोएडा पुलिस ने थोक विक्रेताओं से मेवे एवं मसाले खरीदकर उनसे करोड़ों रुपए ठगने के मामले में दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी रिंगिंग बेल कंपनी चलाने के मामले में इससे पहले भी जेल जा चुका है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि मेवे एवं मसाले की थोक बिक्री करने वाले रोहित मोहन ने 24 दिसंबर को थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई थी कि सेक्टर 62 में कुछ लोगों ने ‘ड्राई फूड्स हब’ के नाम से एक कंपनी खोलकर 40 फ़ीसदी रकम देकर उससे लाखों रुपए कीमत के मेवे और मसाले खरीदे।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 40 फीसदी रकम दी और शेष 60 फीसदी रकम चेक के माध्यम से दी गयी।

कुमार ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि कंपनी का चेक बाउंस हो गया और जब वह इस बारे में पूछताछ करने कंपनी के कार्यालय पहुंचा, तो वहां कोई नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि दर्जन भर और लोगों ने मेवे और मसाले खरीदने के नाम पर उक्त कंपनी द्वारा ठगी किए जाने की पुलिस से शिकायत की है।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने मेवे खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में सोमवार को एक सूचना के आधार पर मोहित गोयल तथा ओमप्रकाश जांगिड़ नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज, दो लग्जरी कारें एवं कई अन्य चीजें बरामद की हैं।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अब तक 40 लोगों से मेवे एवं मसाले खरीदने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि गोयल इससे पूर्व सेक्टर 63 में रिंगिंग बेल नामक कंपनी चलाता था। उसने पूरे देश में 251 रुपये में स्मार्टफोन देने की योजना शुरू कर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। बाद में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था और वह जेल गया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से एक कंपनी खोल ली।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers