महाराष्ट्र के ठाणे में मोर के दो बच्चे मुक्त कराये गये | Two peacock children freed in Thane, Maharashtra

महाराष्ट्र के ठाणे में मोर के दो बच्चे मुक्त कराये गये

महाराष्ट्र के ठाणे में मोर के दो बच्चे मुक्त कराये गये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : January 12, 2021/9:41 am IST

ठाणे, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के चंदनवाडी इलाके में कथित तस्करों से मोर के दो बच्चे मुक्त कराये गये हैं।

एक वन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह मामला सोमवार को तब सामने आया जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के महेश कदम नामक एक कार्यकर्ता ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध दशा में गत्ते के एक बक्से के साथ घूमते देखा।

उन्होंने बताया कि जब मनसे कार्यकर्ता ने दोनों से पूछा कि बक्से में क्या है तो वे उसे वहीं छोड़कर भाग गये और बक्से में मोर के दो बच्चे मिले।

अधिकारी के अनुसार वन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी गयी और येउर में अधिकरियों को ये शिशु पंछी सौंप दिये गये।

ठाणे वन संभाग के वनकर्मी नरेंद्र मुथे ने बताया कि संरक्षित जानवरों को रखने और ले जाने के आरोपी दोनों अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के अनुसार दोनों पंछी फिलहाल बचाव केंद्र में हैं और इस बात की जांच चल रही है कि दोनों कहां से लाये/खरीदे गये थे।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)