अमेरिका, चीन, भारत करेंगे वैश्विक वृद्धि की अगुवाई: विश्व बैंक | US, China, India to lead global growth: World Bank

अमेरिका, चीन, भारत करेंगे वैश्विक वृद्धि की अगुवाई: विश्व बैंक

अमेरिका, चीन, भारत करेंगे वैश्विक वृद्धि की अगुवाई: विश्व बैंक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 8, 2021/5:48 am IST

वाशिंगटन, आठ अप्रैल (भाषा) विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि वैश्विक वृद्धि अधिक तेजी से होगी, जिसकी अगुवाई अमेरिका, चीन और भारत करेंगे, हालांकि उन्होंने कोविड-19 के कारण बढ़ती असमानता पर चिंता भी जताई।

उन्होंने कहा कि कुछ देशों में टीकाकरण और औसत आय को लेकर बढ़ती असमानता चिंता की बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बढ़ती असमानता को लेकर चिंताएं भी है। टीकाकरण और औसत आय के संदर्भ में असमानता, जो कुछ देशों में और भी बढ़ सकती हैं। ब्याज दरों में अंतर है, जहां गरीब देशों को अधिक ब्याज चुकाना पड़ रहा है, और वहां ब्याज दरों में उनती तेजी से कमी नहीं हुई है, जितनी की वैश्विक स्तर पर हुई।’’

मालपास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अच्छी खबर है कि अमेरिका, चीन और भारत की अगुवाई में वैश्विक वृद्धि तेजी पकड़ रही है।’’

इस वार्षिक बैठक में वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन, ऋण और सुधार जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)