अमेरिका ने सीरिया में रुस का मुकाबला करने के लिए और सैनिक व बख्तरबंद वाहन भेजे | U.S. sends more troops and armored vehicles to counter Russia in Syria

अमेरिका ने सीरिया में रुस का मुकाबला करने के लिए और सैनिक व बख्तरबंद वाहन भेजे

अमेरिका ने सीरिया में रुस का मुकाबला करने के लिए और सैनिक व बख्तरबंद वाहन भेजे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 19, 2020/5:20 am IST

वाशिंगटन। रूसी बलों के साथ हुई कई झड़पों के बाद अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में अतिरिक्त सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों की तैनाती की है।

पढ़ें- दिल्ली के ई-रिक्शा चालक का बेटा लंदन के बैले स्कूल के लिए ‘क्राउडफंड’ से जुटा…

अमेरिकी नौसेना में कैप्टन और मध्य कमान के प्रवक्ता बिल अर्बन ने बताया कि अमेरिका ने रडार प्रणाली भी भेजी है और अमेरिकी एंव गठबंधन बलों की बेहतर सुरक्षा के लिए इलाके में लड़ाकू विमानों की गश्त बढ़ा दी गई है।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्यकर्मियों के फैसले को बताया गलत, वीडियो संदेश जारी कर हड़ताल …

अर्बन ने कहा, ‘‘अमेरिका सीरिया में किसी अन्य देश से विवाद नहीं चाहता लेकिन जरूरत पड़ी तो गठबंधन बलों की रक्षा करेगा।’’ वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि करीब आधा दर्जन ब्राडले लड़ाकू वाहन और 100 से कुछ कम अतिरिक्त सैनिक पूर्वी सीरिया भेजे गए हैं।

पढ़ें- SDM के चेहरे पर काली स्याही पोतने का मामला, कांग्रेस नेता समेत 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखते हुए बताया कि इलाके में सैनिकों की तैनाती रूस को साफ संकेत है कि वह अब अमेरिका और उसके मित्र देशों के खिलाफ वहां किसी असुरक्षित एवं उकसावे की कार्रवाई से बचे।