उत्तर कोरिया के मुद्दें पर जापान और दकोरिया के साथ एनएसए-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता करेगा अमेरिका | US to hold NSA-level trilateral talks with Japan and Dkorea on North Korea issues

उत्तर कोरिया के मुद्दें पर जापान और दकोरिया के साथ एनएसए-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता करेगा अमेरिका

उत्तर कोरिया के मुद्दें पर जापान और दकोरिया के साथ एनएसए-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता करेगा अमेरिका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 24, 2021/6:35 am IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 24 मार्च (भाषा) अमेरिका ने उत्तर कोरिया से संबंधित मुद्दों पर अगले सप्ताह जापान और दक्षिण कोरिया के साथ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार)-स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई है।

जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कर्यभार संभालने के बाद वाशिंगटन आने वाले ये शीर्ष विदेशी अधिकारी होंगे।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ उत्तर कोरिया नीति की समीक्षा अंतिम चरण में हैं और अगले सप्ताह जापान और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) इसके परिणाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ऐसा पहली बार है कि हम त्रिपक्षीय वार्ता करने जा रहे हैं। ’’

नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘‘ बाइडन के कार्यभार संभालने के बाद वाशिंगटन आने वाले वरिष्ठ विदेशी अधिकारियों के बीच यह वार्ता होगी। हम अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापक मुद्दों पर एक मजबूत चर्चा का इंतजार कर रहे हैं ताकि हमारे त्रिपक्षीय सहयोग को गहरा किया जा सके।’’

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने बीते सप्ताहांत कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया था। इन परीक्षणों से कुछ दिनों पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को संयुक्त सैन्य अभ्यास करने को लेकर आगाह किया था।

बाइडन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर मिसाइलों के परीक्षण की पुष्टि की है।

भाषा निहारिका माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)