फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में | Umesh in Indian squad for last two Tests after passing fitness test

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 22, 2021/2:59 pm IST

अहमदाबाद, 22 फरवरी ( भाषा ) तेज गेंदबाज उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि शारदुल ठाकुर को विजय हजारे एक दिवसीय चैम्पियनशिप में खेलने के लिये रिलीज कर दिया गया ।

तीसरा टेस्ट यहां बुधवार से शुरू होगा ।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 फरवरी को मोटेरा पर फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें वह खरे उतरे हैं । उन्हें मौजूदा पेटीएम भारत . इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के लिये टीम में रखा गया है । ’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ शारदुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिये छोड़ दिया गया है ।’’

ठाकुर मुंबई के लिये खेलते हैं ।

उमेश को दिसंबर में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लगी थी ।

आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम :

विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)