शिरडी मंदिर के बाहर लगे ‘‘उचित परिधान पहनने’’ संबंधी बोर्डों को अज्ञात लोगों ने किया काला, मामला दर्ज | Unidentified men blacken board of "wearing proper garment" outside Shirdi temple

शिरडी मंदिर के बाहर लगे ‘‘उचित परिधान पहनने’’ संबंधी बोर्डों को अज्ञात लोगों ने किया काला, मामला दर्ज

शिरडी मंदिर के बाहर लगे ‘‘उचित परिधान पहनने’’ संबंधी बोर्डों को अज्ञात लोगों ने किया काला, मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : January 7, 2021/7:20 pm IST

पुणे, सात जनवरी (भाषा)।  महाराष्ट्र के शिरडी में अज्ञात लोगों ने साईबाबा मंदिर के बाहर लगे उन नोटिस बोर्ड को बृहस्पतिवार को काला कर दिया, जिनमें श्रद्धालुओं को उचित परिधान पहनकर मंदिर में आने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में होगा वैक्सीन का ड्राई रन, अस्पतालों में ऐसी रहेगी

नागरिक अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने हाल में चेतावनी दी थी कि यदि इन बोर्ड को हटाया नहीं गया, तो वह और उनके साथी स्वयं उन्हें हटा देंगे।

अहमदनगर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने कहा कि कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को बोर्डों पर काला रंग पोत दिया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: मार्नस लाबुशेन शतक से चूके, बारिश के कारण खेल रुका, देखें स्कोर

शिरडी स्थित प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन करने वाले साईबाबा मंदिर न्यास ने हाल में बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे ‘‘सभ्य’’ और ‘‘भारतीय संस्कृति के अनुरूप’’ परिधान पहनकर परिसर में प्रवेश करें।