केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना मुक्ति दिवस के लिए स्मारक बनाने के वास्ते जमीन आवंटित करने को कहा | Union Minister asked to allot land to build memorial for Telangana Mukti Diwas

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना मुक्ति दिवस के लिए स्मारक बनाने के वास्ते जमीन आवंटित करने को कहा

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना मुक्ति दिवस के लिए स्मारक बनाने के वास्ते जमीन आवंटित करने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 13, 2020/12:54 pm IST

हैदराबाद, 13 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से आग्रह किया कि तेलंगाना मुक्ति संघर्ष की याद में एक स्मारक बनाने के लिए यहां जमीन आवंटित की जाए, जिसके कारण पूर्ववर्ती हैदराबाद रियासत का 1948 में भारतीय संघ में विलय हुआ था।

संघर्ष के इतिहास को याद करते हुए गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने राव को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान और भावी पीढ़ियों को संघर्ष के बारे में पता होना चाहिए और उन्हें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग एक विशेष स्मारक देखना चाहते हैं, जो राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को चित्रित करता हो।

रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में हाल ही में केंद्रीय पर्यटन मंत्री से बातचीत की जो इसके वास्ते धन देने को तैयार हो गये।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)