उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया | Upul Tharanga retires from international cricket

उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 23, 2021/11:38 am IST

कोलंबो, 23 फरवरी ( भाषा ) श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया । अपने 15 वर्ष के कैरियर में उन्होंने थोड़े समय के लिये श्रीलंकाई टीम की कमान भी संभाली थी ।

छत्तीस वर्ष के थरंगा 2017 में जुलाई से नवंबर तक कप्तान थे । उन्होंने श्रीलंका के लिये आखिरी बार 2019 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था ।

थरंगा ने ट्वीट किया ,‘‘ मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है ।’’

थरंगा ने श्रीलंका के लिये 31 टेस्ट खेलकर 21 . 89 की औसत से 1754 रन बनाये जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं ।

उन्होंने अहमदाबाद में दिसंबर 2005 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला और आखिरी टेस्ट भी 2017 में भारत के ही खिलाफ खेला था ।

बायें हाथ के बल्लेबाज थरंगा वनडे क्रिकेट में अधिक सफल रहे जिसमें उन्होंने 235 मैचों में 33 . 74 की औसत से 6951 रन बनाये । इसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल थे । उन्होंने 26 टी20 मैचों में 407 रन भी बनाये ।

थरंगा ने कहा ,‘‘ हर अच्छी चीज का अंत होता है और अब मेरे लिये भी 15 बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर विराम लगाने का समय आ गया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस सफर में अच्छी यादें बनी और गहरी दोस्ती भी । मैं श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया । मैं क्रिकेटप्रेमी प्रशंसकों , दोस्तों और अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं ।’’

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)