अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा | Us, Pakistan discuss Afghanistan issue positively

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 8, 2021/3:10 am IST

वाशिंगटन, आठ जून (भाषा) व्हाइट हाउस ने बताया कि अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खतरे तथा अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सेना की खुफिया इकाई तथा कूटनीतिक माध्यमों से रचनात्मक चर्चा हुई है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने बताया कि अगले हफ्ते होने जा रही नाटो की बैठक में शांति प्रक्रिया एक अहम मुद्दा होगा।

उन्होंने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सेना की खुफिया इकाई तथा कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान तथा हमारे बीच अमेरिका की क्षमताओं के भविष्य को लेकर केवल सकारात्मक चर्चा हुई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान फिर से अल-कायदा या आईएसआईएस या किसी भी अन्य आतंकवादी समूह के लिए ऐसा आधार न बन जाए जहां से वह अमेरिका पर हमला कर सके।’’

सुलिवन ने पाकिस्तान के साथ हुई चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

भाषा मानसी निहारिका

निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)