अफगानिस्तान में नाकाम रहा अमेरिका : करजई | Us fails in Afghanistan: Karzai

अफगानिस्तान में नाकाम रहा अमेरिका : करजई

अफगानिस्तान में नाकाम रहा अमेरिका : करजई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : June 20, 2021/1:28 pm IST

काबुल, 20 जून (एपी) अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने रविवार को कहा कि अमेरिका उनके देश में कट्टरवाद से लड़ने और देश में स्थिरता लाने के लिए आया था, लेकिन करीब 20 वर्ष बाद वह नाकाम हो कर लौट रहा है।

देश से अमेरिका और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों के रवाना होने से कुछ सप्ताह पहले करजई ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कट्टरवाद ‘‘चरम’’ पर है और देश को बुरी हालत में छोड़कर सैनिक वापस जा रहे हैं।

करजई ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय 20 वर्ष पहले यहां आया था और उनका स्पष्ट उद्देश्य कट्टरवाद से लड़ना और देश में स्थिरता लाना था….लेकिन आज कट्टरवाद चरम पर है। इस तरह से वे नाकाम साबित हुए। जो विरासत वे छोड़ कर जा रहे हैं वह है ‘पूरी तरह से अपमान और तबाही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अफगान होने के नाते हम अपनी सारी नाकामियों को मानते हैं, लेकिन उन बड़ी ताकतों और बलों का क्या, जो यहां उस स्पष्ट उद्देश्य के लिए आए थे? वे अब हमें कहां छोड़ कर जा रहे हैं?’’ इस प्रश्न का उत्तर भी उन्होंने स्वयं ही दिया कि ‘‘पूरी तरह अपमानित और तबाह स्थिति में।’’

देश में 13 वर्ष तक सत्ता में रहे करजई के संबंध अमेरिका से कभी मधुर नहीं रहे। देश के हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि विदेशी सैनिक उनके देश से जाएं और देश की जनता शांति के लिए एकजुट है और इस बात की जरूरत है कि वे अपने भविष्य की जिम्मेदारी उठाएं।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनकी सैन्य मौजूदगी के बिना हम बेहतर रहेंगे। मेरा मानना है कि हमें खुद अपने देश की रक्षा करनी चाहिए और अपनी जिंदगियां संभालनी चाहिए….उनकी मौजूदगी ने हमें ये दिया है, जो आज हम हैं…हम इस पीड़ा के साथ और इस अवहेलना के साथ और नहीं रहना चाहते, जिसका सामना हम कर रहे हैं।’’

उन्होंने पाकिस्तान, जहां तालिबान सरगना का मुख्यालय है और अमेरिका को लड़ाई के लिए जिम्मेदार ठहाराया और कहा, ‘‘अफगानों का एकजुट होना ही इसका उत्तर है…हमें यह बात समझनी होगी कि यह हमारा देश है और हमें एक- दूसरे को मारना बंद करना होगा।’’

एपी शोभना नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)