उत्तर प्रदेश के मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज | Uttar Pradesh Minister booked for making objectionable remarks

उत्तर प्रदेश के मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : June 20, 2021/11:17 am IST

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 20 जून (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली पट्टी पुलिस ने प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जातीय विद्वेष भड़काने के आरोप में एक युवक के खिलाफ शनिवार की शाम को मामला दर्ज किया है।

कोतवाली पट्टी के थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद ने रविवार को बताया कि भाजपा के सेक्टर प्रभारी सतीश सिंह द्वारा गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र के बींद गाँव निवासी हल्लू यदुवंशी ने फेसबुक पर कई दिनों से जातीय विद्वेष भड़काने से संबंधित पोस्ट करने के अलावा राज्‍य सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

उन्‍होंने बताया कि सतीश सिंह की तहरीर पर आरोपी हल्लू के विरुद्ध जातीय विद्वेष भड़काने व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)