एफ1 में शीर्ष पर चल रहे वर्स्टापेन ने फ्रैंच ग्रां प्री जीती | Verstappen, who is at the top of the F1, won the French Grand Prix

एफ1 में शीर्ष पर चल रहे वर्स्टापेन ने फ्रैंच ग्रां प्री जीती

एफ1 में शीर्ष पर चल रहे वर्स्टापेन ने फ्रैंच ग्रां प्री जीती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 20, 2021/3:19 pm IST

ला कास्टेले (फ्रांस), 20 जून (एपी) फार्मूला वन चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मैक्स वर्स्टापेन ने अंतिम लैप से पहले लुईस हैमिल्टन को पछाड़ते हुए फ्रैंच ग्रां प्री जीत ली और खिताब के अपने प्रतिद्वंद्वी पर 12 अंक की बढ़त बना ली।

वर्स्टापेन डीआरएस प्रणाली का इस्तेमाल कर 52 लैप में हैमिल्टन के बराबर पहुंच गये और सत्र की तीसरी रेस जीतने के लिये उन्हें पीछे छोड़ दिया। यह वर्स्टापेन के करियर का 13वां खिताब है।

सबसे तेज लैप के लिये बोनस अंक ने रेड बुल के लिये दिन शानदार बना दिया जिसने कभी भी पॉल रिकार्ड सर्किट में मर्सिडीज को नहीं पछाड़ा था।

वर्स्टापेन के 131 अंक हैं जबकि हैमिल्टन के सात रेस में 119 अंक हैं।

रेड बुल के सर्गियो पेरेज ने वालटेरी बोटास को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया जिसे रेड बुल ने कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप में बढ़त मजबूत कर ली।

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers