उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं | Vice President, PM, leaders extend birthday greetings to Telangana CM

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : February 17, 2021/9:47 am IST

हैदराबाद, 17 फरवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

राव बुधवार को 68 साल के हो गए।

विभिन्न राज्यों से राव के समकक्षों ने भी उन्हें इस अवसर पर बधाई दी।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर गारू को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने राव को शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया।

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने राव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रियों-नितिन गडकरी और सदानंद गौड़ा ने भी राव को इस अवसर पर बधाई दी।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने भी राव को जन्मदिन की बधाई दी।

अभिनेता से नेता बने एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी, उनके छोटे भाई एवं जन सेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण तथा अभिनेता महेश बाबू और तेलुगू फिल्म जगत की कई अन्य हस्तियों ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने इस अवसर पर यहां पार्टी मुख्यालय तथा राज्य में अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस बीच, टीआरएस सांसद जे संतोष कुमार की आज के दिन एक करोड़ पौधे लगाने की अपील पर राज्य में एक बड़ा पौधारापेण अभियान चलाया गया।

कुमार पिछले कुछ साल से ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ नाम से हरित अभियान चलाते रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देनेवाले सभी नेताओं और हस्तियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers