मेक्सिको के अमेरिकी सीमा से सटे शहर में हिंसा, कम से कम 15 की मौत | Violence in Mexico's us border city kills at least 15

मेक्सिको के अमेरिकी सीमा से सटे शहर में हिंसा, कम से कम 15 की मौत

मेक्सिको के अमेरिकी सीमा से सटे शहर में हिंसा, कम से कम 15 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 20, 2021/9:07 am IST

सिउदाद विक्टोरिया (मेक्सिको), 20 जून (एपी) मेक्सिको के सरहदी शहर रेनोसा में कई गाड़ियों पर सवार बंदूकधारियों ने अनेक स्थानों पर इलाकों में हमले किए, जिससे संघर्ष में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी तथा बड़े पैमाने पर दहशत फैल गई।

सुरक्षा बलों के साथ समन्वय करने वाली तमौलीपास राज्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ये हमले शहर के पूर्वी हिस्सों में दोपहर के समय शुरू हुए। शहर के पूर्व हिस्से की सीमा अमेरिकी राज्य टेक्सस से लगती है।

एजेंसी ने कहा कि सीमा पुल के पास पुलिस पर हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य को निशाना बनाकर गोली मारी गई है या नहीं।

गोलीबारी के बाद सेना, राष्ट्रीय गार्ड और राज्य पुलिस तथा अन्य एजेंसियों को बुलाना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक शख्स को हिरासत में लिया है और उसकी कार से दो महिलाएं बरामद हुई हैं जिनका जाहिर तौर पर अपहरण किया गया था। उन्होंने तीन गाड़ियों को जब्त किया है।

रेनोसा की मेयर माकी एस्तेर ऑर्टिज़ डोमिंगुएज़ ने ट्विटर पर नागरिकों की सुरक्षा की मांग की।

एपी

नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)