अगर विराट और रवि भाई को किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना है तो ध्यान रखेंगे : धवन | Virat and Ravi bhai to watch a player's performance: Dhawan

अगर विराट और रवि भाई को किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना है तो ध्यान रखेंगे : धवन

अगर विराट और रवि भाई को किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना है तो ध्यान रखेंगे : धवन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 17, 2021/4:33 pm IST

कोलंबो, 17 जुलाई (भाषा) भारत की सफेद गेंद की टीम के अस्थायी कप्तान शिखर धवन ने शनिवार को कहा कि अगर कप्तान विराट कोहली या कोच रवि शास्त्री के दिमाग में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कोई विशेष खिलाड़ी है तो टीम प्रबंधन निश्चित रूप से इस बात का ध्यान रखेगा।

धवन श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की सीमित ओवर की श्रृंखला के लिये युवा टीम (जिसमें छह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं) की अगुआई करेंगे जो 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अंतिम मौका होगा।

धवन ने रविवार को शुरूआती वनडे से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी विराट या रवि भाई से कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने राहुल भाई और चयनकर्ताओं से निश्चित रूप से कुछ चर्चा की होगी और मुझे यकीन है कि हमें यह संदेश बताया जायेगा। ’’

इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जो भी इस श्रृंखला में खेलेगा, वो टी20 विश्व कप को ध्यान में रखेगा। निश्चित रूप से अगर चयनकर्ता, रवि भाई या विराट के दिमाग में कोई खिलाड़ी होगा तो हम उस खिलाड़ी को खिलायेंगे क्योंकि यह अच्छा मंच है। अगर आप विश्व टी20 से पहले किसी खिलाड़ी को देखना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ यही श्रृंखला है। ’’

धवन ने हालांकि अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया लेकिन बताया कि उन्होंने श्रृंखला में उनके सलामी जोड़ीदार पर फैसला कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘‘हमने मेरे सलामी जोड़ीदार और टीम पर भी फैसला कर लिया है जिसका खुलासा हम कल करेंगे। ’’

कोच राहुल द्रविड़ की तरह उन्होंने भी कहा कि कोई नियम नहीं है कि उन्हें इस श्रृंखला में प्रत्येक खिलाड़ी को आजमाना ही होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, हमने फैसला नहीं किया है कि हम कितने खिलाड़ियों को और किन किन को खिलायेंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)