वोडाफोन आइडिया ड्रीम 11 आईपीएल की सह प्रायोजक बनी | Vodafone Idea Dream becomes 11th IPL co-sponsor

वोडाफोन आइडिया ड्रीम 11 आईपीएल की सह प्रायोजक बनी

वोडाफोन आइडिया ड्रीम 11 आईपीएल की सह प्रायोजक बनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 12, 2020/2:41 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया आगामी ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के लिए को-प्रेजेंटिंग (दूसरों के साथ मिज कर) प्रायोजक बनी है।

आईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।

कंपनी अब ‘वीआई’ ब्रांड नाम से परिचालन करती है।

वोडोफोन और आइडिया का पूर्व में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट से संबंध रहा है। लेकिन अगस्त, 2018 में अस्तित्व में आने के बाद वोडाफोन आइडिया ने पहला प्रायोजन का करार किया है।

कंपनी ने अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली टी-20 प्रीमियर लीग के सीधे प्रसारण का सह-प्रायोजन अधिकार हासिल किया है। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होना है। वीआईएल ने बयान में यह जानकारी दी।

वीआई की मुख्य डिजिटल परिवर्तन एवं ब्रांड अधिकारी कविता नायर ने कहा, ‘‘कंपनी के रूप में हम लंबे समय से आईपीएल से जुड़े रहे हैं। मुझे खुशी है कि वीआई ब्रांड पहचान के अनावरण के बाद हम इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।’’

भारत-चीन तनाव के बीच चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी वीवो आईपीएल से हट गई थी। उसके बाद ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 का प्रायोजन अधिकार हासिल किया था।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers