व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में 4000 से अधिक पेज का चालान पेश किया | Vyapam scam: CBI submits over 4000 page challan in special court

व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में 4000 से अधिक पेज का चालान पेश किया

व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में 4000 से अधिक पेज का चालान पेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : January 7, 2021/6:35 pm IST

ग्वालियर, सात जनवरी (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को विशेष अदालत में पीएमटी के जरिए एमबीबीएस प्रवेश के फर्जीवाड़ा मामले में चार हजार से अधिक पेज का चालान पेश किया। इस मामले में कुल 60 लोग आरोपी हैं।

सीबीआई के अधिवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की विशेष अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

उधर, उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस मामले में पांच-पांच आरोपियों को सुनवाई के लिए अदालत में बुलाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ इस मामले के ‘व्हिसल ब्लोअर’ आशीष चतुर्वेदी ने भी सीबीआई की विशेष अदालत को एक बंद लिफाफे में कुछ कागज़ात सौंपे।

शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विशेष अदालत में सीबीआई ने चार हजार से अधिक पेज का चालान पेश किया। यह मामला मप्र पीएमटी के जरिए एमबीबीएस प्रवेश घोटाले से जुड़ा है और यह वर्ष 2011 का मामला है।

भाषा सं दिमो नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)