नई पॉलिसी को लेकर WhatsApp का बड़ा बयान, कहा- फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की व्यवस्था में नहीं होगा कोई बदलाव | WhatsApp says new update will not make any changes to data sharing system with Facebook

नई पॉलिसी को लेकर WhatsApp का बड़ा बयान, कहा- फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की व्यवस्था में नहीं होगा कोई बदलाव

नई पॉलिसी को लेकर WhatsApp का बड़ा बयान, कहा- फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की व्यवस्था में नहीं होगा कोई बदलाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 9, 2021/12:58 pm IST

नयी दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग सेवा प्रदाता व्हाट्सएप ने शनिवार को कहा कि उसके नये अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आयेगा। व्हाट्सएप पर फेसबुक का पूर्ण स्वामित्व है। व्हाट्सएप ने यह सफाई नये अपडेट की दुनिया भर में हो रही कड़ी आलोचनाओं के बाद दी है।

Read More: पूर्व सांसद समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ FIR, घर में घुसकर मारपीट-गाली गलौज का मामला

व्हाट्सएप ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने उपयोक्ताओं को सेवा की शर्तों और गोपनीयता की नीति के बारे में अपडेट देना शुरू किया। व्हाट्सएप ने इसमें बताया कि वह कैसे उपयोक्ताओं के डेटा का प्रसंस्करण करती है और उन्हें (डेटा को) फेसबुक के साथ किस तरह से साझा करती है।

Read More: उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सएप की सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिये उपयोक्ताओं को आठ फरवरी, 2021 तक नयी शर्तों व नीति से सहमत होना होगा। इसने इंटरनेट पर व्हाट्सएप के फेसबुक के साथ उपयोगक्ताओं की जानकारियां साझा करने को लेकर बहस की शुरुआत कर दी। इसके बाद सिग्नल और टेलीग्राम जैसे प्रतिद्वंद्वी ऐप के डाउनलोड में वृद्धि देखी जा रही है।

Read More: सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने पर कराना होगा पैन और आधार कार्ड आधारित KYC? जानिए क्या है पूरा माजरा

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क भी इस बहस में कूद पड़े और उन्होंने लोगों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद करने की अपील भी की। व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथार्ट ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए इस बारे में अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी नीति ‘पारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने‘ के लिये अपडेट की है।

Read More: इंडोनेशिया में यात्री विमान लापता, 62 लोग थे सवार

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट होना हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि यह अपडेट कारोबार संबंधी जानकारियां देने के लिये है। इससे फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की हमारी नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।’’

Read More: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस पर बधाई, कहा- हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा

 

 
Flowers