घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें : अखिलेश ने भाजपा पर किया कटाक्ष | Why he doesn't see the fire of the house: Akhilesh has made a remark on BJP

घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें : अखिलेश ने भाजपा पर किया कटाक्ष

घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें : अखिलेश ने भाजपा पर किया कटाक्ष

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 11, 2021/6:45 am IST

लखनऊ, 11 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ शायराना अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि इस दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें।

यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वह अन्नदाता का सीधे-सीधे अपमान है। घोर निंदनीय!’

यादव ने आगे कहा, ‘अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है- ‘दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें’ ।’

यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा, ‘सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के लिए समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार बना न सकी। अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी।’

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है भाजपा सरकार के ऐसे विकास से, नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से।’

भाषा आनन्द सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)