कुंभ के मुख्य पर्वों पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं को सरकारी बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा | Women coming to Haridwar on main festivals of Kumbh to get free travel facility in government buses

कुंभ के मुख्य पर्वों पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं को सरकारी बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

कुंभ के मुख्य पर्वों पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं को सरकारी बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 8, 2021/11:51 am IST

देहरादून, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर हरिद्वार आने वाली प्रदेश की महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है । सरकार ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।

सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्वों पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की नि:शुल्क सुविधा रहेगी ।

इन दिनों हरिद्वार महाकुंभ में लिए बड़ी तादाद में देश विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं । यहां गंगा मैया के जयकारों व मंत्रोच्चार से धर्मनगरी हरिद्वार गुंजायमान हो रही है।

मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरी मंदिर जाने वाली महिलाओं को भी बसों में आवागमन की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।

भाषा दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)