विश्व निवेशक सप्ताह में वित्तीय साक्षरता की भेरी बजा रहा है एनएसई | World Investors Play Financial Literacy In Week NSE

विश्व निवेशक सप्ताह में वित्तीय साक्षरता की भेरी बजा रहा है एनएसई

विश्व निवेशक सप्ताह में वित्तीय साक्षरता की भेरी बजा रहा है एनएसई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 23, 2020/4:06 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने सोमवार को कहा कि वह एक विशेष मुहिम के साथ विश्व निवेशक सप्ताह 2020 मना रहा है। इस विशेष मुहिम को ‘रिंग दी बेल फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी’ (वित्तीय साक्षरता की भेरी) नाम दिया गया है।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि यह पहल निवेशक शिक्षा और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा प्रतिभूति नियामकों की विभिन्न पहलों से लोगों को अवगत करने के उद्देश्य से है।

एनएसई के अलावा बीएसई और डिपॉजिटरी सीडीएसएल, शेयर ब्रोकरों का संगठन एएनएमआई भी 23-29 नवंबर के दौरान विश्व निवेशक सप्ताह मना रहे हैं।

एनएसई ने इस पहल के तहत विश्व निवेशक सप्ताह 2020 की शुरुआत को चिह्नित करने के लिये सोमवार को समापन की घंटी बजायी।

इस सप्ताह के दौरान, पूरे भारत में एनएसई द्वारा 500 से अधिक निवेशक जागरूकता वेबिनार आयोजित किये जायेंगे।

इस अवसर पर बाजार नियामक भारतय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक जी पी गर्ग ने कहा, ‘‘निवेशक को निवेश के बारे में अच्छी तरह से अवगत होने के बाद निर्णय लेने चाहिये। प्रत्येक निवेशक को निवेश से जुड़े जोखिम को समझना चाहिये।’’

भाषा सुमन सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)