शिवमय हुआ सावन का पहला दिन, शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | A crowd of devotees in Shiva temple

शिवमय हुआ सावन का पहला दिन, शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिवमय हुआ सावन का पहला दिन, शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 10, 2017/8:06 am IST

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सुबह से हो रही बारिश ने सावन के इस त्यौहार को औऱ भी भक्तिमय बना दिया है. आप अपनी टीवी स्क्रीन पर कवर्धा, रायपुर औऱ अमरकंटक के शिवालयों के दर्शन कर सकते है. जहां कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है. इसके अलावा डोगरिया जलेष्वर महादेव में भी श्रद्धालु शिव का जलाभिषेक करने सुबह से मंदिर पहुंच रहे है. वहीं रायपुर के भटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी भगवान भोले के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे है और अपनी मनोकामनाएं मांग रहे है. वहीं 27 साल बाद सावन में बन रहे इस अद्भुत संयोग के चलते अमरकंटक में भी सावन के पहले सोमवार को ज्वालेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से कावड़िये जल लेकर पहुंच रहे है. चारों ओर बोलबम औऱ हर-हर महादेव के नारों से मैकल पर्वत श्रृंखला गूंज रही है. वहीं सावन सोमवार में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हुई है.

 
Flowers