पानी की खोज में कांकेर पहुंचा हाथियों का दल, वन विभाग बनाए हुए है नजर | A group of elephants reaching Kanker in search of water

पानी की खोज में कांकेर पहुंचा हाथियों का दल, वन विभाग बनाए हुए है नजर

पानी की खोज में कांकेर पहुंचा हाथियों का दल, वन विभाग बनाए हुए है नजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 25, 2019/6:50 am IST

कांकेर । महासमुंद से उदंती सीतानदी से 2 हाथी शुक्रवार शाम कांकेर वन मण्डल के सरोना के 158 डिवीजन पहुंचे हैं। वन विभाग इन हाथियों के पहुंचने की सूचना के बाद सतर्क हो गया है। हालांकि पानी की तलाश में कांकेर पहुंचे इन दोनों हाथियों को शांत प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। वन विभाग सरोना के 158 डिवीजन के आस पास के गांव में मुनादी करवाकर ग्रमीणों को सचेत करने में लगा है, ताकि ग्रामीण हाथियों से साथ छेड़छाड़ ना करें। हाथी उड़िया दल के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ऐसा बोले PM मोदी, सरकार का सूर्यास्त हो गया, लेकिन इसकी …

वनमंडल अधिकारियों के मुताबिक कर्मचारी हाथियों पर लगातार नजर बनाकर उनकी गतिविधियों पर धयान रखे हुए हैं। कांकेर में पहली बार हाथी पहुंचे है। वन विभाग सावधानी बरत रहा है। हाथियों को शांत रखने की पूरी कवायद वन विभाग कर रहा है।

ये भी पढ़ें- तीन मेडिकल छात्रों ने जूनियर छात्रा से की ऐसी हरकत कि तंग आकर झूल ग…

 
Flowers