भोपाल सेंट्रल जेल में परिजनों के चेहरे पर सील लगाने के मामले में नया मोड़ | A new twist in the case of sealing the faces of relatives in Bhopal Central Jail

भोपाल सेंट्रल जेल में परिजनों के चेहरे पर सील लगाने के मामले में नया मोड़

भोपाल सेंट्रल जेल में परिजनों के चेहरे पर सील लगाने के मामले में नया मोड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 10, 2017/11:37 am IST

 

भोपाल के सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन के दौरान सील लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है.इस मामले में शिकायत करने वाले परिवार ने अपनी गलती मानते हुए किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का हलफनामा केंद्रीय जेल में दिया है. परिवार की मानें तो शिकायत के बाद जिस महिला जेल प्रहरी को निलंबित किया गया है प्रशासन उसका निलंबन वापस ले ले.क्योंकि सील लगाने के लिए परिवार ने ही कहा था.ऐसा माना जा रहा है कि जेल में परिजन के बंद होने के कारण अब परिवार अपने बयान से पीछे हट रहा है.वहीं जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे के मुताबिक अभी उन्हें किसी भी तरह का हलफनामा नहीं मिला है.जब हलफनामा दिया जाएगा तब उसे जांच में शामिल करेंगे.