10 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में तपन सरकार के शूटर निकले तीनों | Accused Arrested:

10 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में तपन सरकार के शूटर निकले तीनों

10 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में तपन सरकार के शूटर निकले तीनों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 1, 2018/11:24 am IST

भिलाई। भिलाई के छावनी क्षेत्र में गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 किलो गांजा और दो स्कूटी गाड़ियां भी बरामद की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गांजा लेकर घुम रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार की है। आरोपी इसे छावनी क्षेत्र में खापाने के फिराक में थे, पुलिस ने छावनी इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार की है।

पढ़ें- सरकार ने नहीं बनाया तो ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़ का पुल, जान जोखिम में डाल करते हैं पार, देखिए वीडियो

पूछताछ में खुलासा हुआ की ये दोनों आरोपी जेल में सजा काट रहे तपन सरकार के शूटर है, और पैसे लेकर हत्या की घटना को अंजाम देते थे, जिनमें एक शूटर का नाम राकेश है जों तपन के लिए काम करता था, पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश साल २००५ में कांकेर के जनपद अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव की हत्या कर चूका है, फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद।