सरपंचों को विकास कार्यों के फर्जी वर्क ऑर्डर जारी कर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार | Accused Arrested:

सरपंचों को विकास कार्यों के फर्जी वर्क ऑर्डर जारी कर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

सरपंचों को विकास कार्यों के फर्जी वर्क ऑर्डर जारी कर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : October 19, 2018/4:54 am IST

रायपुर। रायपुर में ग्राम पंचायत के सरपंचों को विकास कार्य दिलाने के नाम पर फर्जी वर्क आर्डर जारी करके लाखों रूपये की ठगी करने वाला मनहरण चन्द्रा सहित तीन आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनहरण चंन्द्रा अपने आपको प्रखर वर्ल्ड मासिक समाचार पत्र का संपादक बताता है।

पढ़ें- WRS कॉलोनी में दशहरे से पहले ही जला रावण,शॉर्ट सर्किट से लगी आग,बाल-बाल बची जान

कबीरधाम के सरपंच प्रतिनिधि सुखचंद भास्कर, जैत कुमार खांडेकर और दिनेश कुमार पात्रे ने रायपुर के थाना सिविल लाईन में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आरोपी आलोक तिवारी नामक व्यक्ति ने खुद को नया रायपुर मंत्रालय स्थित स्कूल शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर तैनात बताया था और पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी वर्क ऑर्डर भेजकर पैसे लिय़े है।

पढ़ें-अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बसपा में! अकलतरा से लड़ सकती हैं चुनाव

आवेदक जैत कुमार खाण्डेकर ने कुल 1 लाख 60 हजार रूपये आलोक तिवारी को बतौर कमीशन झूठे कार्यो की सूची बनाकर भेजे जाने के एवज में अदा किया गया।जब पीड़ित को सभी वर्क आर्डर नकली होने का पता चला तो इसकी शिकायत रायपुर आकर एसएसपी से की और जांच में पूरा मामला सही पाये जाने पर आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers