आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार, छात्रा द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश के मामले में हुई गिरफ्तारी, पढ़ें पूरी खबर | Accused BJP leader arrested, arrested for trying to commit suicide by student, read full news

आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार, छात्रा द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश के मामले में हुई गिरफ्तारी, पढ़ें पूरी खबर

आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार, छात्रा द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश के मामले में हुई गिरफ्तारी, पढ़ें पूरी खबर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 19, 2019/1:33 pm IST

बिलासपुर। बीते दिनों छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने के मामले में भाजपा नेता बिज्जू राव को गिरफ्तार किया गया है। तोरवा पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता पर छात्रा ने बदनाम करने का आरोप लगाया था। बीते 9 अक्टूबर को छात्रा ने फिनायल पीकर खुदकुशी की कोशिश की थी। छात्रा के सुसाइड की कोशिश के मामले में ही भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें —केंद्रीय मंत्री के बयान पर सीएम का पलटवार, RSS की विचाराधारा हिटलर मुसोलिनी से प्रभावित, किसी भी मंच पर आएं दे दूंगा प्रमाण 

गौरतलब है कि पीड़िता के अनुसार दुर्गा विसर्जन के दौरान 4 लड़के अनिल निषाद, मोनू निषाद, नसीब निषाद और छोटू निषाद ने दुकान के सामान मांगने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। बिज्जू राव जो भाजपा नेता है वह छात्रा को खुलेआम बदनाम कर रहा है कि वह शराब बेचती है। छात्रा ने सुसाइट नोट में लिखा था कि मै डीपी काॅलेज की छात्रा हूं। मैं इन लड़कों की दहशत में और बिज्जू राव के डर से न ही ट्यूशन जा पा रही हूं और न ही काॅलेज।

यह भी पढ़ें — केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा ‘आरएसएस के उग्रवाद का एक भी प्रमाण दें सीएम मै उनका नौकर बनने को तैयार’

छात्रा ने आगे लिखा था कि छेडछाड़ से ज्यादा मेरे ऊपर बिज्जू राव के द्वारा शराब बेचने का इल्जाम लगाया जा रहा है। उससे मुझे लगता है कि मैं किसी को अपनी शक्ल दिखाने के काबिल नहीं रही। एक तो मेरे साथ छेड़छाड़ भी की गई और और बिज्जू राव के द्वारा खुलेआम मेरे ऊपर शराब बेचने का इल्जाम लगाया जा रहा है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।

यह भी पढ़ें — बेटी के वायरल वीडियो पर बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कुछ दिन से दवा नही ली, उसे थोड़ी परेशानी है, जरा सी बातों में हो जाती है नाराज

इसके बाद मंगलवार को उसने अपने घर में फिनाइल पी ली थी। डीपी काॅलेज की इस छात्रा को तोरवा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि उसने ऐसे युवकों के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने का दुस्साहस किया जो भाजपा नेता बिज्जू राव के करीबी थे। बिज्जू राव ने एक दिन पहले ही नेहरू चौक पर युवकों के खिलाफ की गई एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया था। इस दौरान उसने छात्रा के खिलाफ बयान दिया। इसमें उसका नाम लिया और बकायदा इसका वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

यह भी पढ़ें — नंदकुमार साय ने कहा पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब, जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य करे

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/w31oPKh8Qyg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers