अधिक कीमत पर सामान बेचने पर कार्रवाई, किराना स्टोर को किया गया सील | Action on selling goods at a higher price, grocery store sealed

अधिक कीमत पर सामान बेचने पर कार्रवाई, किराना स्टोर को किया गया सील

अधिक कीमत पर सामान बेचने पर कार्रवाई, किराना स्टोर को किया गया सील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 7, 2020/5:14 am IST

बिलासपुर। लॉकडाउन की अवधि में अधिक कीमत पर सामान बेचने के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायत के बाद दुकादार के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। जिसके बाद नानक किराना स्टोर को सील ​कर दिया गया है। यह कार्रवाई निगम की टीम ने की है।

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव युवक स्वस्थ होकर पहुंचा गृहनगर, लोगों ने ताली-थाली, घंटी, शंख बजाकर किया जोरदार स्…

बता दें ​तमाम हिदायतों और चेतावनी के बाद भी कुछ दुकानदार मौके का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी की फिराक में लगे हुए हैं, मौका मिलते ही ग्राहकों से तय कीमत से अधिक पैसों की वसूली की जाती है।

ये भी पढ़ें: एक वेंटिलेटर से एक साथ पांच लोगों का किया जा सकता है इलाज, डॉक्टर्स…

 
Flowers