शहर के 14 पैथोलॉजी लैब-कलेक्शन सेंटर के पंजीयन और लाईसेंस निरस्त, समय-सीमा में पंजीयन नहीं कराने के कारण हुई कार्रवाई | Action taken due to registration and license cancellation of 14 pathology lab-collection centers of the city

शहर के 14 पैथोलॉजी लैब-कलेक्शन सेंटर के पंजीयन और लाईसेंस निरस्त, समय-सीमा में पंजीयन नहीं कराने के कारण हुई कार्रवाई

शहर के 14 पैथोलॉजी लैब-कलेक्शन सेंटर के पंजीयन और लाईसेंस निरस्त, समय-सीमा में पंजीयन नहीं कराने के कारण हुई कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 12, 2021/1:48 pm IST

ग्वालियर। जिला प्रशासन ने शहर के 14 पैथोलॉजी लैब-कलेक्शन सेंटर के पंजीयन और लाईसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई समय-सीमा में पंजीयन नहीं कराने के कारण हुई है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बीते 31 मार्च 2020 से अवैध रूप से ये लैब अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।

ये भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स क्लब में हंगामा! आर्चरी कोच पर आर्चरी छात्रा से अवैध संबंध का आरोप, उनकी पत्नी ने लगाया…

बता दें कि बीते मार्च से देश भर में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से नए कार्य व नवीनीकरण के कार्य प्रभावित हुए थे, इसके लिए प्रशासन ने लायसेंस नवीनीकरण कार्य के लिए समय में वृद्धि भी की थी। लेकिन वह समय बीत जाने के कई महीने बाद भी पंजीयन व नवीनीकरण नहीं कराए गए जिसके कारण अब उन्हे निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ लामबंद हुए पंचायत कर्मी, काम बंद कर बैठै …

 
Flowers