सरकारी कर्मचारियों पर चला प्रशासन का डंडा, तीन अलग—अलग मामलों में चार को नोटिस पांच निलंबित...देखिए | Administration's run on government employees, four suspended notices, five suspended in three different cases

सरकारी कर्मचारियों पर चला प्रशासन का डंडा, तीन अलग—अलग मामलों में चार को नोटिस पांच निलंबित…देखिए

सरकारी कर्मचारियों पर चला प्रशासन का डंडा, तीन अलग—अलग मामलों में चार को नोटिस पांच निलंबित...देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : September 21, 2019/3:07 pm IST

रायपुर। प्रदेश में हावी होती नौकरशाही पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। जिसके तहत आए दिन सरकारी कर्मचारियों पर प्रशासन का डंडा चल रहा है। आज शनिवार के दिन भी कुछ कर्मचारियों के लिए अच्छा नही रहा जिसमें प्रदेश के तीन ​जिलों में चार सरकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ तो पांच को निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें — पंचायत चुनाव के पहले गोगपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, विधायक गुलाब कमरो ने किया स्वागत 
पहला मामला जांजगीर जिले का है जहां चाम्पा जोन के सहायक यंत्री वीके खांडेकर को निलंबित कर दिया गया है । मेंटेनेंस के दौरान हेल्पर प्रेमशंकर कौशिक की मौत का मामले में यह कार्रवाई की गई। 20 सितंबर को काम के दौरान लाइट चालू कर दी गई थी जिससे हेल्पर की मौत हुई। मुख्य अभियंता ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें — सूदखोर बाप बेटे को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा, 80 लाख के बदले दो करोड़ ब्याज वसूलने का है आरोप

वहीं दूसरा मामला बेमेतरा जिले का है जहां दो पटवारी निलबिंत कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 4 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। फसल की गिरदावरी में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई कलेेक्टर द्वारा की गई है।

ये भी पढ़ें — राजधानी में सूदखोरी का फैला मकड़जाल, सूदखोरी से परेशान युवक का वीडियो वायरल, दर्ज हुआ मामला

एक अन्य मामले में दंतेवाड़ा जिले में दो सहायक शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। कुआकोंडा ब्लॉक में पदस्थ दो शिक्षकों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई हुई है। इन शिक्षकों ने उम्मीदवार के पक्ष में सोशल मीडिय में पोस्ट डाले थे। जिस पर जिला कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/yOUKGRAZpYQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>