लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू, यहां से आई सेटेलाइट फोन की मांग | Administrative preparations for the Lok Sabha elections begin

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू, यहां से आई सेटेलाइट फोन की मांग

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू, यहां से आई सेटेलाइट फोन की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : March 8, 2019/10:37 am IST

कोरबा। लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में मोबाइल नेटवर्क से बाहर 71 बूथों पर कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट फोन के अलावा वायरलेस का इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने नेटवर्क प्रोवाइडिंग कंपनियों से इन बूथों पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

वहीं मुख्यालय से इसके लिए सेटेलाइट फोन की मांग की गई है। यह पहली बार होगा जब नेटवर्कविहीन मतदान केंद्रों में सेटेलाइट फोन का उपयोग होगा। इसके अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की अलग सूची तैयार कर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ताकि चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उतपन्न न हो।

यह भी पढ़ें : पहले थी इंडियन वॉलीबॉल टीम का हिस्सा, अब अपने बोल्ड लुक से बॉलीवुड में मचा रही धमाल 

आयोग के निर्देश के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्र पर मोबाइल कनेक्टिविटी जरूरी है। ऐसा होने से मतदान को लेकर जहां जानकारी अधिकारियों को पल-पल मिल जाया करती है वहीं किसी भी अप्रिय स्थिती में सूचना समय पर पहुंचने पर व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती है।

 
Flowers