राजधानी के ज्यादातर बार में परोसी जा रही मिलावटी शराब, निर्धारित दाम से ज्यादा कीमत में शराब लेने को भी ग्राहक मजबूर | Adulterated liquor served in most of the bars of the capital

राजधानी के ज्यादातर बार में परोसी जा रही मिलावटी शराब, निर्धारित दाम से ज्यादा कीमत में शराब लेने को भी ग्राहक मजबूर

राजधानी के ज्यादातर बार में परोसी जा रही मिलावटी शराब, निर्धारित दाम से ज्यादा कीमत में शराब लेने को भी ग्राहक मजबूर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : December 29, 2020/8:30 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर के ज्यादातर बार में मिलावटी शराब परोसी जा रही है, ये मिलावट VIP रोड स्थित बार समेत ज्यादात्तर बार में देखी जा रही है। इन जगहों पर बाहर से अपनी शराब ले जाने पर प्रतिबंध है, जिसकी वजह से यहां निर्धारित दाम से ज्यादा कीमत में शराब लेने को भी ग्राहक मजबूर हैं। ये बार आबकारी विभाग के नियमों की बैखोफ धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैंं।

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मरीजों को अलग से किया जाएगा आइसोलेट, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- AIIMS …

आबकारी नियमों के अनुसार निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब नहीं बेची जा सकती और नही शराब में किसी प्रकार की मिलावट की जा सकती है लेकिन यहां बार में ऐसे किसी भी नियम का पालन नहीं हो जा रहा है। इस मामले पर आबकारी विभाग भी मौन है। जिसका फायदा उठाकर बार संचालक ग्राहकों की जेबें खाली कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर हुआ…