इस महान बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे आफरीदी, बोले 'कुछ अवसरों पर ही आउट कर पाया' | Afridi, who was afraid to bowl this great batsman, said 'he was out on a few occasions'

इस महान बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे आफरीदी, बोले ‘कुछ अवसरों पर ही आउट कर पाया’

इस महान बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे आफरीदी, बोले 'कुछ अवसरों पर ही आउट कर पाया'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 22, 2020/9:28 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा को महान बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि वह इस दिग्गज को कभी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए। शाहिद आफरीदी पर ब्रायन लारा का काफी प्रभाव था।

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने कटप्पा लुक वाले कपिल को शामिल किया अपने यूनिक क्लब में, ऐसे किया…

जानकारी के अनुसार आफरीदी और लारा टेस्ट क्रिकेट में केवल दो बार ही आमने-सामने थे, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का काफी प्रभाव था। एक अवसर पर आफरीदी ने कहा, ‘मैंने उन्हें कुछ अवसरों पर आउट किया, लेकिन मैं जब भी उन्हें गेंदबाजी करता था तो मेरे दिमाग में रहता था कि वह अगली गेंद पर चौका जड़ देंगे। उनका मुझ पर प्रभाव था, मैं कभी उन्हें आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया।’

ये भी पढ़ें: सिर मुंडाकर कपिल बने कटप्पा, नए लुक ने खींचा सबका ध्यान

आफरीदी ने कहा, ‘वह विश्वस्तरीय बल्लेबाज थे जिन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सहित दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों पर दबदबा बनाया था।’ आफरीदी ने कहा, ‘स्पिनरों के खिलाफ उनका फुटवर्क शानदार था और वह इस तरह के गेंदबाजों के सामने जैसी बल्लेबाजी करते थे, वह देखने लायक था। वह विशिष्ट बल्लेबाज थे।’

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भाई के साथ शेयर की 9 साल पुरानी तस्वीर, …

बता दें कि कैरेबियाई धुरंधर लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सेंट जोन्स में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर 400 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली थी, जो कि टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था। लारा से पहले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम था।जिन्होने 6 महीने पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों का स्कोर बनाया था।