भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 23 साल बाद होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती | After 23 year Chhattisgarh Government Preparing Recruitment of regular teacher

भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 23 साल बाद होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती

भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 23 साल बाद होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : March 9, 2019/1:01 pm IST

रायपुर: प्रदेश की कमान संभालन के बाद से ही सीएम भूपेश बघेल एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में भूपेश सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। भूपेश सरकार ने नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। बता दें 1995 के बाद पहली बार प्रदेश में नियमित ​शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। हालांकि इस प्रक्रिया में अभी 2 से 3 महीने का वक्त लगेगा, लेकिन प्रदेश की जनता के लिए ये खुशियों भरा संदेश है।

भर्ती की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होगी, जिसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की होगी। व्यापमं ने इस भर्ती परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा- जो कहा सो किया, जानिए पूरी बात

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। लगभग 15 हजार पदों के लिए हो रही इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक तीनों संवर्गों के लिए परीक्षा होगी।