भारत के दबाव के बाद इमरान खान ने कहा- 'आतंकियों के खिलाफ होगी कार्रवाई' | After pressure from India, Imran Khan said: "Action against terrorists"

भारत के दबाव के बाद इमरान खान ने कहा- ‘आतंकियों के खिलाफ होगी कार्रवाई’

भारत के दबाव के बाद इमरान खान ने कहा- 'आतंकियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : March 9, 2019/2:53 am IST

इस्लामाबाद। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई देशों से लगातार दबाव मिल रहा है। जिसके बाद अब आखिरकार पाकिस्तान अब कुछ ऐक्शन लेता दिख रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार देश में किसी भी आतंकी संगठन को चलने नहीं देगी।

ये भी पढ़ें:आतंकियों ने सेना के जवान को किया अगवा, छुट्टी पर घर आया था जवान

पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पहले की सरकार आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि बीते साल अगस्त में पीएम पद बैठे इमरान खान ने पहले की सरकारों पर आतंकवादियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाए हैं।

इमरान खान ने कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार बनने के बाद से हम नेशनल ऐक्शन प्लान पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई करने का लगातार दबाव बढ़ रहा है।