10 दिन के खौफ के बाद मंदसौर में हालात सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल | After ten days of dread, normalcy in Mandsaur restores Internet service

10 दिन के खौफ के बाद मंदसौर में हालात सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल

10 दिन के खौफ के बाद मंदसौर में हालात सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 11, 2017/8:40 am IST

 

दस दिन के खौफ के बाद मन्दसौर जिले में हालात अब धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं । 1 जून से शुरु हुए किसान आंदोलन के बाद से ही जिले में स्थिति असामान्य हो गई थी । आम लोगों को फल दूध सब्जी जैसी रोजमर्रा की की चीजें बमुश्किल मिल रही थी । इसके बाद जिले के तीन इलाकों में बेकाबू हालात के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था । पिछले चार दिनों से घरों में कैद लोगों को अब राहत मिली है ।

मन्दसौर में कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया गया है । वहीं पिपलियामंडी में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा…यहां सुबह से शाम तक आम लोगों को कर्फ्यू में छूट दी गई है । वहीं पूरी तरह हालात काबू में होने तक जिलेभर में धारा 144 लागू रहेगी । पुलिस की चैराहों पर गश्त जारी है । पिछले पांच दिनों के बाद इंटरनेट सेवा को भी जिला प्रशासन ने बहाल कर दिया है । इस दौरान सोशल मीडिया और भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर पुलिस कर्रवाई करेगी।