आचार संहिता लागू होने के बाद इस प्रदेश में जब्त हुई साढ़े छह करोड़ रूपए की नगदी और वस्तु, पुलिस रख रही पैनी नजर | After the implementation of the code of conduct, cash and goods seized in this state six crore rupees, police kept watching

आचार संहिता लागू होने के बाद इस प्रदेश में जब्त हुई साढ़े छह करोड़ रूपए की नगदी और वस्तु, पुलिस रख रही पैनी नजर

आचार संहिता लागू होने के बाद इस प्रदेश में जब्त हुई साढ़े छह करोड़ रूपए की नगदी और वस्तु, पुलिस रख रही पैनी नजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : April 16, 2019/2:55 pm IST

रायपुर । लोकसभा चुनाव में अवैध धनराशी जब्त करने के मामले में आयकर विभाग काफी आगे निकल गया है । प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जांच के दौरान अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक पूरे प्रदेश में साढ़े छह करोड़ रूपए से अधिक नगद और वस्तु जब्त कि गई है ।

ये भी पढ़ें-दूल्हे की रंग लाई मेहनत, अब बैंड बाजे के साथ निकलेगी बारात

जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल तक 6 करोड़ 63 लाख 15 हजार रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है । इसमें 5 करोड़ 63 लाख 77 हजार रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है। इसमें आयकर विभाग ने 4 करोड़ 81 लाख 28 हजार रूपए जब्त किए हैं वहीं पुलिस विभाग ने जांच के दौरान 82 लाख 48 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है ।