एम्स निदेशक डॉ.नितिन नागरकर ने लगवाया कोरोना का टीका, प्रदेश के 97 केंद्रों में टीकाकरण शुरू | AIIMS Director Dr. Nitin Nagarkar has introduced Corona vaccine, vaccination started in 97 centers of the state

एम्स निदेशक डॉ.नितिन नागरकर ने लगवाया कोरोना का टीका, प्रदेश के 97 केंद्रों में टीकाकरण शुरू

एम्स निदेशक डॉ.नितिन नागरकर ने लगवाया कोरोना का टीका, प्रदेश के 97 केंद्रों में टीकाकरण शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 16, 2021/6:54 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है, राजधानी रायपुर में एम्स निदेशक डॉ.नितिन नागरकर को भी कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके पहले मेडिकल कॉलेज में तुलसा तांडी को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया।

ये भी पढ़ेंः कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय

बता दें कि प्रदेश में आज से 97 टीकाकरण केंद्रों में इस अभियान की शुरूआत की गई है, हर केंद्र में 100 लोगों को एक दिन में टीका लगाया जाएगा। इसके पहले आज राजधानी में 6 केंद्रों में वैक्सीन पहुंचाई गई। जहां प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया ।

ये भी पढ़ेंः ‘जानकी बैंड ऑफ वीमेन’ ने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ब…