वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया | Air Force killed Pakistani drone enters Indian border

वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : March 4, 2019/2:28 pm IST

बीकानेर।भारतीय वायुसेना ने बीकानेर के नल सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। वायुसेना ने एयर टू एयर मिसाइल से पाकिस्तानी ड्रोन को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। पाकिस्तान का एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया था। जहां मौके पर वायुसेना ने ड्रोन को नोटिस कर मार गिराया।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ का जवान जम्मू में शहीद, बर्फ में दबकर हुई मौत

इस ड्रोन को भारतीय वायु सुरक्षा रडार के जरिए पकड़ा गया था, जिसके बाद भारतीय वायुसेना का सुखोई 30MKI फाइटर प्लेन उसे मार गिराया। हालांकि ड्रोन का मलबा पाकिस्तान के फोर्ट अब्बासी इलाके में गिरा है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद से तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है।26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाक में बमबारी कर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसके एक दिन बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारत की सीमा में घुस गए थे। हालांकि भारतीय वायुसेना ने उन्हें मौके पर ही खदेड़ दिया था।

 

 
Flowers