अजीत जोगी की जाति पर तीसरे दिन की सुनवाई पूरी, अगले महीने अगली सुनवाई | ajeet jogi ki jati par sunwai, agle mahine agli sunvai

अजीत जोगी की जाति पर तीसरे दिन की सुनवाई पूरी, अगले महीने अगली सुनवाई

अजीत जोगी की जाति पर तीसरे दिन की सुनवाई पूरी, अगले महीने अगली सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 27, 2017/1:26 pm IST

 

पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी जाति मामले में दायर याचिका पर आज बुधवार को तीसरे दिन की सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी.बी. राधाकृष्णन और जस्टिस शरद गुप्ता की डबल बेंच में चल रही मामले की सुनवाई में आज छत्तीसगढ़ शासन और हाईपावर कमेटी की ओर से महाधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा ने अपनी दलील पेश की। इस दौरान कुछ बिन्दुओ पर नंदकुमार साय के अधिवक्ता उपेन्द्रनाथ अवस्थी व रक्षा अवस्थी और अजित जोगी के वकील राहुल त्यागी ने आपत्ति दर्ज कराई।

अजीत जोगी जाति मामले में जुड़ा एक और विवाद

मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। आज की सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी, मरवाही विधायक अमित जोगी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय व शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम कोर्ट में मौजूद रहे! मालूम हो की अजित जोगी ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट को गलत और दुर्भावनापूर्ण मानते हुए हाईकोर्ट में रिपोर्ट को चुनौती देने याचिका दायर की है!

अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ीं..