अजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डाला डेरा, कहा कलेक्टर के कहने पर ​गेस्ट हाउस में नही मिला रूम | Ajit Jogi encamped outside collector bungalow, said room was not found in guest house at the behest of collector

अजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डाला डेरा, कहा कलेक्टर के कहने पर ​गेस्ट हाउस में नही मिला रूम

अजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डाला डेरा, कहा कलेक्टर के कहने पर ​गेस्ट हाउस में नही मिला रूम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 14, 2019/5:12 pm IST

दंतेवाड़ा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुखिया अजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर रात गुजारने का फैसला किया है। इसके लिए जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डेरा डाल दिया है। अजीत जोगी आज रात सड़क पर ही सोएंगे। जोगी का आरोप है कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के कहने पर उन्हें एनएमडीसी के गेस्ट हाउस में रुकने नहीं दिया जा रहा है, जबकि एनएमडीसी के चेयरमैन बैजेन्द्र कुमार से उन्होंने कमरा मांग लिया था और उनकी वहां रूकने की पूरी व्यवस्था थी।

read more:  मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बढ़ी कामयाबी, सड़क काटने आए तीन नक्सलियों को किया ढेर

जोगी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वर्तमान विधायक हैं लेकिन उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ‘मैंने विधिवत कलेक्टर से कुछ समय पहले ही बात करके कमरे की मांग की थी। मुझे एनएमडीसी में कमरा एलाट भी किया गया था। लेकिन मेरे दौरे के बाद अचानक एनएमडीसी को कलेक्टर ने कमरा नहीं देने को कह दिया। बता दें कि जोगी 5 दिनों के चुनावी दौरे पर दंतेवाड़ा आए हैं और वे इसी स्थिति में दौरा पूरा करेंगे, उन्हें चाहे जिस रूप में प्रताड़ित किया जाए। अजीत जोगी के साथ कार्यकर्ता भी काफी संख्या में वहां पर मौजूद हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/OjOlnBIx0Xw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers