जोगी की तबीयत में सुधार, एक्स रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट भी सामान्य, वेंटिलेटर हटाया गया | Ajit Jogi Health:

जोगी की तबीयत में सुधार, एक्स रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट भी सामान्य, वेंटिलेटर हटाया गया

जोगी की तबीयत में सुधार, एक्स रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट भी सामान्य, वेंटिलेटर हटाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 30, 2018/5:51 pm IST


रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। एक्स रे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी सामान्य बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- मप्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों के संविलियन में पेंच, मोर्चा ने जोड़ी ये शर्त…

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी को मंगलवार देर रात दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। मेडिकल बुलेटिन में जोगी के निजी चिकित्सक डॉ रमन जोगी ने बताया कि जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पूछा जोगी की तबीयत का हाल, पूरी तरह डॉक्टरों की निगरानी में, मिलने की मनाही

निमोनिया ठीक होने के उपरान्त सी टी स्कैन और एक्स रे की रिपोर्ट समान्य होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाकर सामान्य सांस लेने की प्रक्रिया पर स्थान्तरित किया जा रहा है। उनके सभी शारीरिक मापदंड  सुचारू रूप से पूरी तरह सचेत और सजग हैं।

 

वेब डेस्क IBC 24

 
Flowers